चैरिटी शो करेंगे रवि किशन

0
187

बिहार की बाढ़ से भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कलाकार भी काफी मर्माहत हैं । अभिनेता खेसारी लाल ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया और यहाँ तक की मीडिया से बात करते उनकी आँखों में आंसू भी आ गए। और उन्होंने ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट भी आगे खिसका दिया । और उनसे भी कई कदम आगे बढ़ते हुए अभिनेता रवि किशन ने बिहार में आये बाढ़ से तबाह हुए लोगो के पुनर्वास और उनकी सहायता के लिए बिहार के चार शहरो में चैरिटी शो करने का फैसला किया है । शो किन शहरो में किया जायेगा इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है लेकिन सीतामढ़ी , आरा , छपरा , हाजीपुर के साथ साथ सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोशी के किसी शहर में इसे कराने की योजना है । इस शो की पूरी रूप रेखा उन्होंने गणेशोत्सव के अवसर पर तैयार कर ली है । इसके तहत वो कई बड़ी कम्पनियो को इस चैरिटी से जोड़ने का प्रयास करेंगे । इसके अलावा भोजपुरी फ़िल्म जगत के बड़े निर्माताओं और फाइनेंसरों से भी उनकी राय लेकर शो को प्रभावी बनाने की उनकी योजना है । रवि किशन ने बताया की भोजपुरी फ़िल्म जगत के सभी कलाकारों को इस शो से जोड़ने की उनकी योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा राशि इकट्ठा कर बिहार सरकार को भोजपुरी फ़िल्म जगत की ओर से दी जा सके । उन्होंने आगे बताया कि इस सम्बन्ध में वो खुद मुख्यमंत्री नितीश कुमार सहित आला अधिकारीयों से मुलाकात कर अपनी योजना से अवगत कारायेंगे और उनकी मदद लेंगे । रवि किशन ने कहा की भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री बिहार पर सर्वाधिक निर्भर करती है इसीलिए भोजपुरी फ़िल्म से जुड़े लोगो का भी फ़र्ज़ है की संकट की इस घडी में आगे आएं और बिहार के बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सोचे ।