“त्रिदेव” में पवन का नया अंदाज

0
2478

चर्चा है की भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी आने वाली नई भोजपुरी फिल्म त्रिदेव में एक अलग ही अंदाज में आने वाले है जो इसी दुर्गा पूजा पर रिलीज़ होने जा रही हैं ! फिल्म में पवन सिंह के अलावा अरविन्द अकेला कल्लू, गोलू , अक्षरा सिंह , नेहा श्री , इनु श्री दिखाई देंगी !  अरविन्द चौबे के द्वारा निर्देशित ये फिल्म में निर्माता के तौर पर आदि शकरि इंटरटेनमेंट भी दिखेगी ! फिल्म का टाइटल देख ऐसा लगता है मनो ये फिल्म बॉलीवुड की  फिल्म त्रिदेव की रीमेक है लेकिन अब इस का खुलासा तभी हो पायेगा जब ये फिल्म रिलीज़ होगी !