भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई भी त्यौहार आते ही लोग धड्डले से एल्बम निकालते है लेकिन अक्सर सब लोग एक ही ट्रैक पे गाते नज़र आते है ! लेकिन हाल ही में खुशबू राज ओझा ने छठ के जो स्पेसल गाने निकाले वो काबिले तारीफ हैं ! खुशबू राज ओझा बान्हि पगारिया के नाम से बने इस एल्बम में कुल ८ गीत है जो संगीत भोजपुरी पर छठ महापर्व के शुभ अवसर पर टेलीकास्ट किया जा रहा हैं ! हाल ही डिजिटल तौर पे रिलीज़ हुए ” बाँधी पगारिया हिला ली कमर राजा जी ” को लोगो ने जम के तारीफ की जिसपे फिल्म अभिनेता अधारी बाबु और अभिनेत्री ऐश्वर्या ने परफॉर्म किया हैं !