“एक्शन राजा” फर्स्ट लुक जारी 

0
472

भोजपुरी फिल्मो के एक्शन किंग यश कुमार अब साबित कर देना चाहते है की उन्हें यू ही एक्शन किंग नहीं कहा जाता हैं तभी तो उनकी आने वाली नई भोजपुरी फिल्म का नाम ही एक्शन राजा रख दिया जिस का फर्स्ट लुक हाल ही में सॉइल मीडिया में लांच किया गया ! फिल्म में यश के साथ नेहा श्री तो दिखाई देंगी ही लेकिन फिल्म के कुछ गरमागरम दृशो में उनके साथ रचना सिंह भी दिखाई देंगी !  फिलहाल तो फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो पर चल रहा है अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज़ कब होती हैं !