सनसनी मचाने वाली हॉट आम्रपाली दुबे

0
1101
भोजपुरी सुपर स्टार से आइटम गर्ल बनीं और यू ट्यूब पर सनसनी मचाने वाली हॉट आम्रपाली दुबे इन दिनों मलाइका अरोड़ा के नक्‍शे कदम पर चल रही हैं। यही वजह है कि वे एक के बाद एक सभी भोजपुरिया सुपर स्‍टार के साथ आईटम नंबर करते नजर आ रही हैं।
वे अब भोजपुरिया स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में एक आईटम नंबर कर रही हैं, जिसकी शूटिंग मुंबई के मड के स्‍टूडियो में हुई। इस दौरान चिंटू और आम्रपाली ने डांस मास्‍टर रिकी गुप्‍ता के निर्देशन में कई आकर्षक शॉट दिए। कुछ डांस मूव्‍स तो ऐसे थे, जिसमें ऑन स्‍क्रीन दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी।
बता दें कि इससे पहले आम्रपाली दुबे  सुपर स्‍टार पवन सिंह के साथ ‘रात दिया बुता…..’ गाना आईटम नंबर कर सनसनी फैला दी थी। आम्रपाली का यह गाना यू-टयूब पर इतना ज्‍यादा बार देखा गया कि लोगों ने उन्‍हें यू-ट्यूब क्‍वीन की उपाधि दे दी।