ग़दर २ फेम किशन राय फिलहाल अपनी फिल्म चैंपियन की शूटिंग कर रहे है जिसमे वो रवि किशन के साथ परदे पर दिखाई देंगे ! इसके साथ ही किशन की फिल्म सिन्दूर की सौगंध बन कर तैयार है जिसमे वो और रितेश पांडेय एक साथ बड़े परदे पे दिखाई देंगे ! यहाँ तक की हाल ही में रिलीज़ हुए उनके गाने वादा को भी लोगो ने भरपूर प्यार और दुलार दिया ! वादा के निर्देशक आशी तिवारी के साथ अब दूसरा बड़ा सिंगल ट्रैक दिल ले गइल सवरकी भी टीम फ़िल्म से रिलीज होने के बाद देखते ही देखते वायरल हो गया और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने ये वीडियो 2 दिन में देखा ।
ये पहली बार है जब आशी ने किसी गाने का म्यूजिक दिया है।
इस मधुर गीत के गीतकार है पप्पू गौतम ! बात करे इस के गायक की तो एक्स फैक्टर और राइजिंग स्टार में धूम मचाने के साथ सैकड़ो स्टेज शो कर चुके विशाल श्रीवास्तव ने पहली बार कोई भोजपुरी गाना गाया है। सेंसर बोर्ड से यु सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ये गाना उनलोगों के मुंह पर करारा तमाचे की तरह है नो अश्लीलता को अपनी तरक्की का सीधा रास्ता मानते है।