अपनी पहली ही भोजपुरी फ़िल्म “बिटिया छठी माई के” का निर्देशन करके चर्चा में आये निर्देशक सुजीत वर्मा अब एक्शन स्टार यश कुमार को लेकर बना रहे हैं इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह जिसकी शूटिंग 14 जनवरी 2019 से गुजरात के संजान में शुरू होगी। इस फ़िल्म में भोजपुरी की चार बड़ी नायिकाएं नजर आएगी यश कुमार के साथ ! यश कुमार की आगामी फिल्म ‘‘बिटिया छठी माई के’’ फ़रवरी 2019 में प्रदर्शित होगा इस फिल्म में दर्शकों को यश के कई शेड्स देखने को मिलेंगे । यश कुमार ऐसे अभिनेता है, जिनकी फिल्मों का दर्शकों को हमेशा इंतजार रहता है। यश कुमार इन दिनों हर फिल्म के साथ कुछ नया करने के प्रयास में लगे हुए हैं। इसीलिए उनकी कोशिश रहती है कि वो अपने किरदार में पूरी तरह से खो जाये और उस किरदार को यादगार बना दें। आज कल निर्देशक सुजीत वर्मा के साथ फिल्म ”इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह” के तैयारी में लगे है !
इंस्पेक्टर धाकड़ सिह के बाद वो संजय श्रीवास्तव की “कसम पैदा करने वाले की पार्ट 2” और निर्देशक दिनेश यादव की अनाम फ़िल्म की शूटिंग करेंगे।