जल्द ही गूंजेगी गुंजन की गूँज

0
522

भोजपुरी फिल्मो की प्रसिद्ध अभिनेत्री गुंजन पन्त ने तो अब तक दर्जनों फिल्मे की है जिसमे से दर्शको ने उनके किरदार को काफी सराहा भी हैं ! लेकिन हाल ही में गुंजन पन्त ने निर्माता नौशाद के साथ कुछ गाने की शूटिंग भी की जो की काफी दुमदार है और दर्शको को जरूर पसंद आएगा! ये स्पेशल गानो में गुंजन के कई अलग अलग रूप दिखाई देंगे जो भरपूर मनोरंजन करेंगे ! जल्द ही गाने कई टीवी चैनल पे भी लोगो को देखने के लिए मिलने वाला हैं ! तो अब हम ये कह सकते है की जल्द ही गुंजन की गूँज एक बार फिर हर जगह गुजने वाली हैं !