भोजपुरी फिल्मों के उत्थान में आगे आयी एस एस फिल्म फैक्टरी भोजपुरी सिने प्रेमियों के मनोरंजन के लिए भोजपुरी फिल्म ‘गरदा’और ‘विजपथ एगो जंग’ जैसी हिट फिल्मों को प्रस्तुत कर चुकी है। अब यह फैक्टरी इंदु इंटरटेनिंग फिल्मस एवं लकी इंटरटेनमेंट कीआगामी एक्शन, थ्रीलर, रोमांस, इमोशन, कॉमेडी और हॉरर से सजीऐतिहासिक भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरा दुश्मन’ को भोजपुरी सिनेप्रेमियों के मनोरंजन के लिये प्रस्तुत करने जा रही है। इस फिल्म के लिए बतौर नायिका ऋतु सिंह को अनुबंधित कर लिया गया। इनका लुक दर्शकों के लिए सरप्राईज़ पैक होगा। इस फिल्म मे ऋतु का रोमांटिक अंदाज़ के साथ साथ जबर्दस्त ऐक्शन दर्शकों के सर चढ़ के बोलेगा। इनके साथ में स्टाइलिश स्टार आदित्य मोहन का नया स्टाइलिश अंदाज़ दर्शकों को देखने को मिलेगा, जो बेहद ही पसंद आएगा। इस फिल्म में आदित्य का लुक बाकी फिल्मों से हट कर है। इस फिल्म के निर्माता हैं विनोद कुमार शर्मा व सह निर्माता डी एन शेट्टी। निर्देशन कर रहे हैं सुभाष प्रजापति। साथ में संगीत नरेंद्र निर्मल का व गीत लक्ष्मण ओझा बागी का है। इस फिल्म के लेखक है विनोद कुमार शर्मा, सुभाष प्रजापति व लक्ष्मण बागी हैं। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, एक्शन मंगल फौजी, छायांकन देवेंद्र तिवारी का है। शाजहान शेख़ बताती हैं “जैसा कि सभी जानते है कि एस एस फिल्मफैक्टरी अपनी हर फिल्म में नए चेहरों को मौका देती है। हमारी इस फिल्म ‘तू मेरा दुश्मन’ में भी कई नए चेहरों को मौका मिलेगा। अभी इस फिल्म की कहानी और गीत पर काम चल रहा है। बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।” मुख्य भूमिका मे आदित्य मोहन, ऋतु सिंह, अर्चना सिंह, तनु श्री, किरण यादव, मनोज टाइगर तथा संजय पाण्डेय हैं।आइटम सॉंग के लिए डांसिंग स्टार सीमा सिंह को अनुबंधित किया गयाहै।