राज रणजीत और अन्तर बनर्जी की जोड़ी पहली नज़र को सलाम में

0
571
rsz_14137989_10153795889106146_5471715790839962904_o

भोजपुरी के अग्रीम पंक्ति के लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने अपनी फिल्म पहली नज़र को सलाम के लिए एक नए अभिनेता को खोज निकाला है।  सामान्य कद काठी के लेकिन अभिनय में गहरी छाप छोड़ने की क्षमता रखने वाले इस अभिनेता का नाम है राज रंजीत।  मूलतः बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी राज रणजीत का चयन संतोष मिश्रा ने काफी कलाकारों से मिलने के बाद किया।  राज रणजीत इस फिल्म में बबलू यादव के किरदार में हैं।  राज ने बताया की उनका किरदार एक आम  बिहारी लड़के का है जो स्वभाव से ही जिद्दी है।  पलही नज़र को सलाम मूलतः एक प्रेम कहानी है जो हर युवा को अपनी कहानी लगेगी।  उल्लेखनीय है की  राज म्यूजिक एंड  इंटेर्टेन्मेंटस प्रायवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म की निर्मात्री हैं अनिता तिवारी।  फिल्म के संगीतकार हैं ओम झा , क्रिएटिव डायरेक्टर हैं संदीप बोहरपी और कैमरामैन हैं आर आर प्रिंस।  पहली नज़र को सलाम में  फ़िल्म में राज रंजीत के अपोजिट हैं अंतरा बनर्जी जबकि अन्य मुख्य कलाकरो में  सुशील सिंह , प्रकाश जैस , मनोज टाइगर ,संजय पांडे , दीपक सिन्हा , अयाज़ खान , धर्मेन्द्र सिंह , करण पांडे , देव सिंह ,  अजय सूर्यवंशी ,भोजपुरिया काका अरुण सिंह , रति गर्ग , वंदनी मिश्र , श्रद्धा नवल ,  सुवोध सेठ , रत्नेश बरनवाल , रवि शंकर जायसवाल  और अनूप अरोरा  आदि शामिल हैं।