भोजुपरी की सनसनी अदाकारा पायस पंडित ने बहुत कम समय में भोजपुरी सिनेजगत में अपनी पैठ बना ली है। अपनी पहली भोजपुरी फिल्म टकराव के प्रदर्शन से पहले ही पायस ने सिनेजगत व सिनेप्रेमियों के बीच अपनी लोकप्रियता स्थापित कर ली है। भोजपुरी फिल्म टकराव की शूटिंग के बाद इनकी दो मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म ‘ॐ हर हर महादेव’ तथा ‘वीर अर्जुन’ का मुहूर्त दिल्ली के गोल्डन टुलिप होटल के सभागार में बड़े ही धूमधाम से संगीतमय माहौल में संपन्न हुआ। फिल्म ‘ॐ हर हर महादेव’ में पायस पंडित के साथ केंद्रीय भूमिका में मेगास्टार रवि किशन, प्रियेश सिन्हा, अमरीश सिंह, संगीता तिवारी, गुंजन पंत हैं। इस फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू हैं। जबकि फिल्म ‘वीर अर्जुन’ के पयास के साथ मुख्य भूमिका में प्रियेश सिन्हा, अर्पिता माली की मौजूदगी है। इस फिल्म के निर्देशक महुआ के बिजिनेस हेड राघवेश अस्थाना हैं। पायस पंडित ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ’यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं मेगास्टार रवि किशन जी के साथ फिल्म कर रही हूं। उनसे मुझे बहुत सीखने को मिलेगा। वहीं दूसरी फिल्म में प्रियेश सिन्हा जी के अच्छी कमेस्ट्री रहने वाली है। दर्शकों से इतना कहना चाहूंगी कि वे अपना प्यार और स्नेह सभी की तरह मुझ पर भी बनाये रखें। विदित हो कि पायस पंडित ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म टकराव की शूटिंग पूर्ण की हैं तथा भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह के लोहा पहलवान की पहले शेड्यूल की शूटिंग की हैं।