फ़िल्मी दुनिया में आये दिन किसी के किसी के मोहब्बत के चर्चे होते ही रहते है ! कभी फ़िल्मी जोड़ियों के बिच प्यार उमड़ के आता है तो कभी देखते ही देखते जोड़िया बदल जाती हैं ! कुछ ऐसा ही हुआ था पवन सिंह और काजल राघवानी के साथ भी जिन्होंने कई फिल्मे एक साथ थी लेकिन जोड़ी में किसी दुराव की वजह से अलगाव हो गया ! ठीक कुछ ऐसा ही हुआ था अक्षरा सिंह और खेसारी लाल के साथ लेकिन अफ़सोस ये जोड़ी भी टूट गयी ! लेकिन जहाँ अक्षरा पवन के साथ जोड़ी जमाने में लगी हुई हैं वही काजल भी खेसारी लाल के साथ कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं ! यू तो खेसारी लाल ने अपने कई इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया की वो अपने सामने वाली अभिनेत्री को बीवी समझ के काम करते है तभी वो अच्छे से रोमांस कर पाते हैं! अब हाल ही में रोमांस के बाद का कदम भी उनकी नई फिल्म ” दुल्हन गंगा पार के ” के शूटिंग के दौरान देखने को मिला जहाँ दोनों ने एक दूसरे के साथ पुरे रीती रिवाज से शादी की! अब सोचना ये है की खेसारी लाल अगर पति के किरदार में ही रहे तो अगला पड़ाव क्या होना चाहिए ? हा हा हा