इस शनिवार कल्लू की बातें अनकही में ईनु श्री भी

0
641

संगीत भोजपुरी के सफल टीवी सीरीज बातें अनकही के पहले चरण के सफलता के बाद दूसरे चरण की शुरुवात अब हो चुकी है जिसमे इस शनिवार टेलीकास्ट होने वाले शो में अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू की बारी है जो शनिवार शाम 06:30 बजे संगीत भोजपुरी पर आएगा ! इस ख़ास प्रोग्राम में जहाँ कल्लू ने इंडस्ट्रीज से जुड़े कई सीनियर अभिनेताओ के प्यार की पोल खोली है वही उन्होंने ये भी खुल के बोला की अभिनेत्री ईनु श्री के साथ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मो के लिए कई गरमागरम सीन दिए है साथ ही ये भी कहा की कभी भैया तो कभी सैया ………….
इसके आगे की  बात जानने के लिए आप लोगो को पूरा एपिसोड देखना पड़ेगा ! तो याद रहे शनिवार शाम 06:30 बजे सिर्फ संगीत भोजपुरी पर अभिनेता कल्लू के साथ बातें अनकही !