अपने टाइटल के कारण चर्चा में आई राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री की अगली फ़िल्म जय श्री राम का टाइटल सांग दशहरा के पावन अवसर पर रिकॉर्ड किया गया । निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह व बबलू गुप्ता की इस फ़िल्म के निर्देशक व संगीतकार हैं रमाकांत प्रसाद जिन्हें भोजपुरी सिनेमा का शो मैन भी कहा जाता है । जय श्री राम में विक्रांत सिंह, मोनालिसा, नेहा सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह ने बताया की टाइटल रिकॉर्डिंग के साथ ही फ़िल्म की विधिवत शुरुआत हो चुकी है और फ़िल्म जल्द ही फ्लोर पर जायेगी ।