अब शादी के बाद हनीमून पे यश और निशा

0
2158

दर्जनों फिल्मे कर चुकी अभिनेत्री निशा दुबे ने हाल ही में अभिनेता यश कुमार के साथ शादी कर सबको चौक दिया ! यहाँ तक की दुल्हन निशा ने बताया की मैं यश कुमार के साथ शादी कर के काफी खुश हूँ हम दोनों की शादी में ज्यादा खर्चा न हो इस लिए हमदोनो ने एक भोजपुरी फिल्म ”रुद्रा ”के शूट के लिए बने मंडप में ही शादी के शात फेरे ले लिए ! मैं बहुत भाग्यसाली हूँ की यश कुमार जैसा पति मुझे मिला ये मुझे काफी खुश रखते है हमेशा ! ये शादी अचानक करने के कारन मैं अपने माता पिता और दोस्तों को नही बुला पायी शादी में इस लिए दिल से मैं छमा मांगती हूँ पर जल्दी आप सभी लोगो को अपने रिसेप्सन पार्टी में बुलाने वाली हूँ आप लोग जरूर आना है मैं फ़िलहाल अभी हनीमूड पर जा रही हूँ बिहार में अपने फ्रॉम हाउस में आप लो मुझे कुछ दिनों तक डिस्टर्ब मत करना आप की प्यारी निशा दुबे ! हाँ..हाँ….हाँहाँहाँहाँहाँहाँहाँहाँहाँहाँह….हाँहाँ…आप लोगो अब सच बता देती हूँ इस फोटो का राज जी हाँ दोस्तों निशा दुबे ने शादी तो किया पर रियल मे नही किया है दरअशल फिल्म ”रुद्रा” के शूटिंग के दरमियान एक फिल्म के सीन कर रही थी जिस में उन का शादी यश कुमार के साथ किया गया है !
इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मन गुप्ता और जय प्रकाश सर्वगल्ला है वही निर्देशन राकेश भारद्वाज है.फिल्म का लेखन जय प्रकाश सर्वगल्ला ने लिखा है ! इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत एस.कुमार ने दिया है ! साई श्रद्धा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में ,निशा दुबे के साथ यश कुमार,रिचा दीक्षित ,अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर,देव सिंह,मनीष चतुर्वेदी,राधे मिश्र,किरण यादव,रेनू पांडेय,श्रवण तिवारी और ग्लोरी मोहन्ता जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने चेहरे नजर आएँगे !