‘होगी प्यार की जीत’ का मुम्बई में भव्य प्रीमियर

0
531

यूपी और बिहार में सुपरहिट का परचम लहराने के बाद आज से मुम्बई और गुजरात में फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ का प्रदर्शन किया गया! मुम्बई के अँधेरी स्थित नवरंग सिनेमा में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया जहा फिल्म से जुड़े सभी लोगो उपस्तिथ हुए और सभी ने दर्शको के साथ फिल्म को देखा .खेसारी लाल यादव,स्वीटी छाबरा ,शुभी शर्मा,राहुल कपूर ,इश्तियाक़ शेख बंटी, अवधेश मिश्रा,राजन मोदी,ब्रजेश त्रिपाठी,अशलम शेख ,अरविन्द आनंद ,पप्पू खन्ना ,कानू मुखर्जी,उजेर खान,दामोदर राव ,सचिन यादव, राज चौहान ,संजय भूषण पटियाला सहित अन्य कई जानी मानी फ़िल्मी हस्तिया प्रीमियर के मौके पर शामिल हुई! फेथ इंकॉर्पोरेटिव मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ को मुम्बई और गुजरात में बम्पर ओपनिंग मिली है और दर्शक अपने चहिते कलाकार खेसारी लाल यादव की फिल्म को देखने के लिए भारी मात्रा में सिनेमाघरो तक पहुच रहे है .इस फिल्म में खेसारी लाल और स्वीटी छाबरा की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है और साथ ही फिल्म के गानो को भी काफी सराहा जा रहा है!