‘रुद्रा’ यश की फिल्म का मुहूर्त

0
277

24 अकटूबर-भोजपुरी फिल्मो के एक्शन किंग यश कुमार की फिल्म ‘रुद्रा ‘ का मुहूर्त आज मुम्बई के अँधेरी स्थित पंचम रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बड़े ही धूम-धाम से और कई फ़िल्मी हस्तियो की मौजूदगी में किया गया!इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मन गुप्ता और जय प्रकाश सर्वगल्ला है वही निर्देशन राकेश भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है!इस फिल्म में यश कुमार के साथ बाकि मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे तनुश्री ,निशा दुबे ,अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर,देव सिंह,मनीष चतुर्वेदी,राधे मिश्र,किरण यादव,रेनू पांडेय,श्रवण तिवारी और ग्लोरी मोहन्ता! इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत एस.कुमार द्वारा दिए गए है! इस फिल्म के सह-निर्माता शेलेन्द्र सिंह और कैमरामैन -नाजिर खान है!

फिल्म रुद्रा ‘के मुहूर्त के मौके पर दीपक शाह ,मनोज टाइगर,पराग पाटिल,अर्पिता माली,रत्नाकर कुमार,ग्लोरी मोहन्ता ,माया यादव,संजय भूषण पटियाला ,पुष्पा शुक्ला ,धीरज सिंह,रिक्की गुप्ता,दिलीप सिन्हा ,राज चौहान,धनञ्जय मिश्रा,एस .कुमार,नागेश मिश्रा,शेलेन्द्र सिंह,निशांत,विजय यादव,नरसू,अनंजय रघुराज,अरुण सिंह(भोजपुरिया काका ),संजय श्रीवास्तव,फ़िरोज़ खान,रवि भूषण,करिश्मा मित्तल,राकेश कुशवाहा ,शाहिल खान,एम.आय.राज,,आदर्श जैन,नीरज यादव,हीरा यादव,दामोदर राव  सहित अन्य कई फ़िल्मी हस्तिया उपस्तिथ थी !

साई श्रद्धा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘रुद्रा’ में मुख्य भूमिका निभा रहे यश हमेशा चैलेंजिंग रोल निभाते है और  यह फिल्म भी एक चैलेंज की तरह है .इस फिल्म में यश कुमार और तनुश्री की जोड़ी एक साथ नजर आएगी.यश और तनुश्री की जोड़ी काफी कमाल करने वाली हैं.इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू की जाएगी .