कुछ ऐसे मना उर्वशी का जन्मदिन

0
279

मॉडल ,एक्ट्रेस उर्वशी सोलंकी ने बुधवार 26 अकटूबर को मुम्बई के अँधेरी स्तिथ रॉयल विस्टा में अपना जन्मदिन बड़े ही धूम -धाम से अपने करीबी दोस्तों और फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में सेलिब्रेट किया! भजन सम्राट अनूप जलोटा इस मौके पर उर्वशी को उनके जन्मदिन की ख़ुशी पर अपनी शुभकानाए देने पहुचे! अनूप जलोटा के साथ कई अन्य फ़िल्मी हस्तिया भी इस मौके पर पहुची जिनमे अरविन्द वेगड़ा,सुरेस पुरोहित,मोहित अरोड़ा,अक्षय ,कल्याणी ठाकुर,दीपक रुइया,राजीव रुइया,फ़िरोज़ खान,ख़ुशी गुप्ता ,संजय भूषण पटियाला शामिल थे!
हिंदी,गुजराती,कन्नड़ ,भोजपुरी इन भाषाओ में फिल्म करने वाली अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी के लिए उनका यह बर्थडे सेलिब्रेशन काफी खास था क्योंकि उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर प्री-दिवाली दिवाली पार्टी भी सेलिब्रेट की गयी जहा सभी ने मिलकर दिवाली भी सेलिब्रेट किया!गुजराती फिल्म इंडस्ट्री से अपने फिल्मी कैरिअर की शुरुवात करने वाली उर्वशी ने कई हिंदी ,भोजपुरी और साउथ फ़िल्मी में अभिनय किया है साथ ही कई सुपरहिट म्यूजिक एल्बम भी दिए है! फिल्म और एल्बम में अपने अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करनेवाली उर्वशी एक बेहतरीन मॉडल भी है .