उधारी बाबू हुए गिरफ्तार ! मामले का खुलासा जल्द ही

0
395

बलिया के दबंगई से बड़े परदे पर अपने करियर की शुरुवात करने वाले अभिनेता उधारी बाबु को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए ! जिसका तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पे डाल इस बात की जानकारी दी ! हलाकि उस दौरान उनके कई चाहने वाले भी वह मौजूद थे ऐसा फोटो देख के आभास हो रहा है जिसमे वो हथकड़ी लगने के बाद भी सब का अभिवादन कर रहे हैं ! उधारी की फिल्म बलिया के दबंगई तो जल्द ही रिलीज़ होने वाली है ऐसे में पुलिस द्वारा ये कदम किस हद तक सही है ये तो समय के साथ पता चलेगा ! उधारी बाबु ने इस बात का भी कोई खुलासा नहीं किया है की वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं तो तस्वीर देख के तो ऐसा ही लग रहा है की वो गिरफ्तार हो गए है लेकिन किस जुर्म में ? पता चलते ही जल्द ही आप लोगो को संगीत भोजपुरी से पता चलेगा !