उधारी बाबु के ठुमके जल्द ही दिखेंगे संगीत भोजपुरी पर

0
251

भोजपुरी फिल्मो के अभिनेता उधारी बाबु ने हाल ही में छठ माई के श्रद्धा में एक गीत पे परफॉर्म किया जो खुशबू राज ओझा की आवाज़ में हैं ! उधारी बाबु के ठुमके भोजपुरी के किसी भी स्टार अभिनेताओ के थोड़ा भी कम नहीं लगेंगे ! ये छठ माई का गीत जल्द ही संगीत भोजपुरी के चाहने वालो को टीवी चैनल पे भी देखने को मिलेगा ! इस शूटिंग के दौरान अभिनेता विकास सिंह राजपूत ने भी अभिनेत्री सुप्रिया और ऐश्वर्या के साथ परफॉर्म किया ! बिहार और यूपी वासियो के लिए छठ पूजा महापर्व के तौर पे मनाया जाता हैं ऐसे में उधारी बाबु के कमर के झटके आप लोगो को जरूर झूमने पे मजबूर कर देगा !