’अर्चना प्रजापति’ का जन्मदिन फिल्मी सितारों के बीच

0
295

फिल्म जगत की चुलबुली बाला, मृग नयनी अदाकारा अर्चना प्रजापति का जन्मदिन मुम्बई स्थित अँधेरी के एक क्लब में फिल्मी सितारों के बीच धूमधाम से मनाया गया।  देर रात तक जन्मदिन की पार्टी का दौर चलता रहा तथा लोग बाग संगीत की धुन थिरकते रहे। पार्टी में बिग बॉस फेम एजाज खान सहित बॉलीवुड और भोजीवुड के बहुत से  नामचीन फिल्म स्टार मौजूद होकर जहाँ अर्चना के जन्मदिन को यादगार बना दिये, वहीं आये हुए सभी अतिथियों ने उनके उज्जवल भविष्य व ढ़ेर सारी कामयाबी की कामना की। जन्मदिन पार्टी में फिल्म निर्माता निर्देशक शादाब सिद्दीकी, बिग बॉस फेम एजाज खान, बिग बॉस से ही सुर्खियों में आईं  श्रद्धा शर्मा, अभिनेता राम मिश्रा, यश कुमार, बालेश्वर सिंह, गौरव झा, केके गोस्वामी, अंचल ठाकुर, जावेद रहमान, इरफान खान, राधे कुमार सहित मकबूल निसार, दीपिका, आँचल सोनी, मीना ललित, दीपांशु पंडित, आमिर अली, सुल्तान, धर्मेन्द्र एहसास,  धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, मनोज विश्वकर्मा आदि बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। अर्चना प्रजापति की बात करें तो वे बहुत ही कम समय में फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बना ली हैं। उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्में निरहुआहिन्दुस्तानी 2, नथुनिया पे गोली मारे 2, इलाहाबाद से इस्लामाबाद व घात आदि हैं।  ब्लू आईज फिल्म फैक्ट्री की हिन्दी शार्ट फिल्म ’व्हेयर इज नजीब’ में अर्चना  के अभिनय की खूब तारीफ की गई थी। नवाजिश, शिकवा ऐन अनटोल्ड लव स्टोरी, फख्र से कहो हम मुस्लमान, तिरंगा, ईद के आलावा और भी कई हिन्दी अल्बम और शार्ट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी हैं।