यू तो आये दिन भोजपुरी में नए नए सितारे आते रहते है लेकिन बेटवा बाहुबली २ की अभिनेत्री नीलू सिंह की बात ही कुछ अलग है ! बेटवा बाहुबली २ के रिलीज़ होने से पहले से नीलू की चर्चा कुछ इस कदर हो गयी की उन्हें दूसरी फिल्म भी मिल गयी जिसकी शूटिंग वो विराज भट्ट के साथ जोर शोर से कर रही हैं ! नीलू की मासूमियत तो लोगो का दिल जीत ही लेती हैं साथ ही अभिनय की बारीकियों को भी वो बखूबी से परदे पे उतारती हैं ! इतना ही नहीं बलवान के शूटिंग के दौरान ही नीलू ने कुछ और फिल्मे भी साइन की हैं जिसकी शूटिंग जल्द होगी ! अब नीलू के बारे में यही कहेंगे की अगर फिल्मो के रिलीज़ से पहले नीलू का ये हाल है तो रिलीज़ के बाद तो फिल्मो की लाइन लग जाएँगी!