बिहार के योजनाओ का वायरस में बखान आईएएस अनिरुद्ध कुमार  के द्वारा 

0
239
????????????????????????????????????
यू तो भोजपुरी पे सिनेमा में हमेशा ही फिल्मे बनती रहती है लेकिन आज कल भोजपुरी  और  तेलगु  में  बनी  फिल्म  “वायरस  ” भी बहुत चर्चे में हैं !  दरअसल ये फिल्म दो भाषाओ में तो है ही लेकिन इस फिल्म में भोजपुरी और साउथ के मँझे हुए कलाकारों ने मिलकर काम किया हैं ! भोजपुरी संगीत में अपने  पहले गाने सिंगार में पूनम दुबे के साथ रोमांस करने के बाद आशी तिवारी  इस फिल्म से बड़े परदे पे शुरुवात  कर रहे है ! अंगद ओझा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बिहार खगरिया के “डीएम” अनिरुद्ध कुमार बहुत ही दमदार रोले में दिखने वाले हैं !  आईएएस अफसर अनिरुद्ध कुमार को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था और उन्होंने इसे रोका नहीं ! जब जब उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने कला का प्रदर्शन किया ! आईएएस अफसर अनिरुद्ध कुमार इस फिल्म में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कई योजनाओ जैसे बाल बिवाह पे रोक , रोजगार योजना, स्वच्छता , दहेज़ प्रथा पे रोकधाम  अभियान  पर प्रकाश डालते हुए भी दिखाई देंगे ! बतौर अंगद ओझा इस फिल्म वायरस में जहाँ आशी तिवारी और सनी सिंह का रोमांस दिखाई देगा वही लाजवाब एक्शन भी आप सबको देखने को मिलेगा ! वही बिहार के खगरिया के डीएम अनिरुद्ध कुमार अपनी  जबरदस्त कॉमेडी सीन से सबको हँसा हँसा के लोटपोट कर देंगे !  इतना ही नहीं फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक है जिसे खुश्बू राज ओझा ,प्रियंका सिंह, एक्स फैक्टर राइजिंग स्टार फेम विशाल श्रीवास्तव के साथ और भी कई लोगो ने गाया है जिसके  म्यूजिक डायरेक्टर है संतोष पूरी !