निरहुआ हिंदुस्तानी के बाद से लगभग दर्जनों फिल्मो में निरहुआ आम्रपली की जोड़ी देख शायद दर्शक बोर हो गए थे जिस बात को समझा उभरते हुए निर्माता विकाश सिंह ने और उन्होंने ब्रेक कर दी निरहुआ आम्रपली की जोड़ी ! दरअसल बात ये है की प्रेमांशु सिंह के द्वारा निर्देशित अगली फिल्म में निरहुआ आम्रपाली नहीं बल्कि निरहुआ और अंजना एक साथ दिखाई देंगे जिसके निर्माता हैं विकाश सिंह ! यू तो अंजना ने निरहुआ के साथ पहले भी कुछ फिल्मे की है लेकिन जिगर में कुछ अलग ही दिखने वाला हैं ! अब देखना ये है की कही आम्रपाली को इस बात का दुःख तो नहीं होता है न ?