नथुनिया पे गोली मारे के सफलता के बाद हाल में ही निर्देशक अजय श्रीवास्तव ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म नथुनिया पे गोली मारे २ का मुहूर्त धूम धाम से किया जिसमे विक्रांत सिंह के साथ मोनालिसा नमित तिवारी और अजय कुमार के साथ और भी कई लोग दिखाई देंगे ! फिल्म की शूटिंग जल्द ही कई जगहों पे की जाएगी !