लोगो के चहेते अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ का मुहूर्त यूपी के इटावा में कई फ़िल्मी और राजकीय हस्तियों के बीच किया गया। कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्माता धीरेन्द्र चौबे की इस फिल्म में खेसारी लाल यादव , काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे।इस फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने दी है वही फिल्म का निर्देशन करने जा रहे रहे है देव पांडेय। अपनी फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ के मुहूर्त के मौके पर खेसारी लाल यादव ने बताया ”आज मेरी फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ का मुहूर्त माननीय शिवपाल सिंह यादव ,माननीय रामनरेश यादव जी और रवि किशन जी के हाथो किया गया जो मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है ।