हाल ही में कृष्णा एंटरटेनमेंट व् लक्ष्मि मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘मोहब्बत”
का मुहूर्त बड़े धूम धाम से किया गया जिसमे भोजपुरी सिनेमा के प्रिंस प्रदीप आर पांडेय चिंटू दिखाई देंगे ! हलाकि इसी फिल्म से अभिनेत्री माया यादव की पुत्री काजल यादव का भी भोजपुरी सिनेमा में आगाज हो रहा हैं ! फिल्म के निर्देशक है प्रेमांशु सिंह ! इस फिल्म में अनारा गुप्ता भी दमदार भूमिका में दिखाई देंगी ! बाकी कलाकारों में अवधेश मिश्रा भी बड़े दमदार किरदार में दिखाई देंगे !