एक्शन और हुश्न का तड़का एक साथ तीन भाषाओ में

0
292

यू तो मनोज आर पांडेय और रानी चटर्जी पहले भी एक फिल्म में नज़र आ चुके है लेकिन जोड़ी के रूप में नहीं ! लेकिन अब उनके चाहने वालो के लिए ये वाकई में अच्छी खबर हैं ! दरअसल एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय और रानी चटर्जी अब एक साथ दिखाई देंगे वो भी तमिल तेलगु और भोजपुरी फिल्मो में ! दरअसल एक ही फिल्म तीन भाषाओ में बन रही हैं ! अब देखा जाए तो जहाँ एक्शन सम्राट का एक्शन लोगो का दिल जीत लेता है वही रानी चटर्जी की हर अदा के लोग कायल हैं ! लेकिन अब बात तीन भाषाओ की है तो जाहिर सी बात है की ट्रिप्पल धमाका होना लाजमी हैं ! फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी हैं ! अब जहा मनोज को उनके चाहने वाले राजा के नाम से भी जानते हैं वही रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की रानी भी हैं लेकिन अब देखना ये है की दोनों अपने चाहने वालो का दिल इस फिल्म से कैसे जीत पाते हैं !