सरकार राज पवन के लिए यादगार

0
657
untitled

कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो में एक साथ नजर आ चुकी सुपरहिट जोड़ी पवन सिंह और मोनालिशा की जोड़ी एक बार फिर से दर्शको के बिच धमाल मचाने आ रही है! दरअसल ये जोड़ी ‘सरकार राज’ में नजर आनेवाली है जिसकी शूटिंग पिछले दिनों मुम्बई में पूरी की गई ! पवन और मोनालिशा की जोड़ी को दर्शक हॉट जोड़ी का नाम भी दे चुके है लेकिन इस फिल्म “सरकार राज’ में वापस इस जोड़ी को एक साथ देखना दर्शको को कितना पसंद आता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा ! क्यों की ज्ञात हो इसी फिल्म के शूटिंग के दौरान पवन सिंह के साथ उत्तर प्रदेश में एक हादसा भी हुआ था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी !