पहली बार भोजपुरी के एक्शन किंग कहे जाने वाले अभिनेता मनोज आर पांडेय, भोजपुरी फिल्मों की रानी यानि रानी चटर्जी के साथ एक फिल्म कर रहे है और यह फिल्म तमिल, तेलगू , और भोजपुरी तीन भाषाओं में बन रही है। इन दोनों कलाकारों के अलावा इस फिल्म में तेलगू फिल्मों की मशहूर अदाकारा त्रिवेणी भी दिखाई देंगी। रानी चटर्जी ने मनोज आर पांडेय की तारीफ करते हुए लिखा है कि He is really very hard working & he is very talented .. God bless him and telgu actress triveni she is darling… तो आप लोग तैयार हो जाइये रानी चटर्जी और मनोज आर0 पाण्डेय की जोड़ी को रोमांस करते हुए देखने के लिये।