युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू अपने कुशल अभिनय और सुमधुर गायिकी से अपने चाहने वालों को मंत्रमुग्ध करते रहते हैं। अपनी शूटिंग की व्यस्तता के बावजूद भी अपने फैन्स के अब इसी कड़ी में अपने चाहने वालों की भारी माँग पर ’भोजपुरी – नेपाली मेगास्टार नाईट’ में पिछले दिनों पहली बार दोहा के एसियन टाउन, सनाया में लाइव परफार्म किये हैं। जिसमे इनके चाहने वाले लाखो की तादाद शामिल हुए और उन सभी संगीतप्रेमियों के बीच कल्लू ने अपनी गायकी और डांस से खूब धूम मचाया है। दोहा वेव्स एवं जीविका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड एसोसिएट इस शो के आयोजक एम.थॉयइब और फिल्म निर्माता मधुवेंद्र राय थे। उल्लेखनीय है कि अरविन्द अकेला कल्लू युवा दिलों की धड़कन बने हुए हैं और इनके फैन्स हर वर्ग के लोग हैं। ये हमेशा देश के कोने कोने में अपनी गायिकी से भोजपुरी संगीतप्रेमियों को दिल जीतते हुए उनका मनोरंजन करते हैं। अब देश के अलावा देश के अलावा विदेश में भी लाइव शो करना शुरू कर दिए हैं। अरविन्द अकेला कल्लू पहली बार दोहा के सनाया में रंगारंग भोजपुरी – नेपाली मेगास्टार नाईट में अपने स्वर और नृत्य का जादू चलाकर सभी श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिये।