काफी लंबे समय से भोजपुरी सिनेमा पे अभिनेत्री के तौर पे राज करने वाली क्वीन चटर्जी यू तो अब पहले से काफी पतली हो गयी है ! जिसके पीछे रानी की छिपी मेहनत साफ़ नज़र आती हैं ! रानी की यू तो कई फिल्मे रिलीज़ होने वाली हैं !
लेकिन फिलहाल रानी जिस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रही है वो फिल्म उनके लिए बहूत ख़ास हैं ! दरअसल ये फिल्म तीन भाषाओ तमिल तेलगु और भोजपुरी में बन रही हैं जिसमे भोजपुरी फिल्मो के एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय रानी के साथ अपने पुलिसिया रुवाब में इश्क़ लड़ाते दिखाई देंगे!
कातिल नाम के टाइटल से बन रही इस फिल्म में कई एक्शन रानी चटर्जी के ऊपर भी फिल्माया जा रहा हैं ! कुल मिलाकर देखा जाए तो इस फिल्म में एक्शन का डबल तड़का तो देखना पहले से ही फाइनल है ! लेकिन पहली बार एक साथ काम कर रही इस जोड़ी को दर्शक कितना सराहते हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा !