भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार एक बार फिर अपनी आनेवाली नई फिल्म में धमाकेदार एक्शन करते हुए नज़र आएंगे ! मगर मजे की बात ये है की इस फिल्म में सुपरस्टार पवन सिंह भी और उड़िया फिल्मो से भोजपुरी फिल्मो में कदम रख चुके गौरव झा भी हैं ! फिल्म का टाइटल है ‘लुटेरे ‘ ! फिल्म मजेदार इस लिए भी लग रही है की तीनो अभिनेता पुलिस का ही किरदार निभा रहे हैं ! यू तो पवन और यश पहले भी साथ में फिल्म सपेरा कर चुके हैं ! वही गौरव के करियर के लिए भी ये फिल्म काफी दमदार शाबित होने वाली हैं ! फिल्म के कलाकारों में पवन के साथ अक्षरा वही पूनम यश के साथ दिखाई देंगी ! लेकिन अब देखना ये है की गौरव के साथ कौन अभिनेत्री अपनी जोड़ी बनाती हैं ! लुटेरे के निर्देशक है राजू वही फिल्म के निर्माता है मनोज चौधरी !