यू ट्यूब पर भी पवन सिंह की बादशाहत कायम  

0
433
भोजपुरी सिनेमा के सिरमौर व पावरस्टार पवन सिंह बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने के साथ-साथ यू ट्यूब पर भी बादशाहत कायम किये हैं। जी हां, इन दिनों उनके होली गीत का ऑडियो या वीडियो जब भी यू ट्यूब पर अपलोड किया जाता है तो देखते ही देखते अच्छे खासे व्यूज के साथ टॉप 5 की ट्रेंडिंग में आ जाता है। हाल ही में होली गीत ‘बबुआन के जान’ का वीडियो एक ही दिन में ट्रेंडिंग में टॉप 5 स्थान पर ट्रेंड किया है। इसके अलावा होली गीत ‘माजा मारs तारू’ का ऑडियो सांग मात्र एक ही दिन में ट्रेंडिंग में टॉप 5 स्थान पर ट्रेंड किया है, जिसे पवन सिंह ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। दूसरा होली गीत ‘सूख गईल रहरिया’ टॉप 5 फिर 6 और अब टॉप 15 स्थान पर ट्रेंड किया है साथ ही मात्र इस गीत को तीन दिन में 1.5 मिलियन व्यूज मिला है। इस होली गीत का वीडियो सुप्रसिद्ध वेव म्यूजिक कंपनी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। ‘हिंदुस्तान के होली’ नाम से होली गीत के अल्बम में होली की मस्ती से भरपूर की कई गाने हैं। उन गानों में गायिकी के सिरमौर पवन सिंह, अक्षरा सिंह और पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह के मधुर स्वर हैं। पवन सिंह और आइकॉन अक्षरा सिंह के मस्ती भरे अभिनय, नृत्य और मधुर स्वर से संगीतप्रेमी खूब आनंदित कर रहे हैं। गीतकार मनोज मतलबी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा ‘बसही’ ने।