गुजरात के वापी में खेसारी लाल यादव के शो में उमड़ा जनसैलाब

0
679

पिछले दिनों गुजरात के वापी शहर में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के शो को देखने के लिए भारी मात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा!आये दिन खेसारी लाल कई स्टेज शो करते है और उनके हर शो में उनके चाहनेवाले दर्शक भारी मात्रा में अपने चहिते स्टार की एक झलक पाने और उनके गानो को सुनने के लिए उमड़ पड़ते है! फिल्मो में अभिनय से ,अपने गायकी से दर्शको के दिलो में हमेशा छाये रहनेवाले अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ ने यूपी,बिहार ,मुम्बई और गुजरात में काफी धमाल मचा रखा है!खेसारी लाल की आगामी फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ का मुहूर्त और शूटिंग की शुरुवात हाल ही में यूपी के इटावा में जोरो-शोरो से किया गया .’बाबरी मस्जिद’ के मौके पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के हाथो खेसारी की इस फिल्म का मुहूर्त किया गया .निर्माता धीरेन्द्र चौबे की इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी धमाल मचाएगी!