भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन इन दिनों खाड़ी देश के टूर पर हैं । अपने इस एक सप्ताह के टूर पर वे कई देशों में शो कर रहे हैं । शो की शुरुआत दोहा से होने वाली थी । दोहा के नेशनल डे पर होंने वाले इस शो को को सीरिया हमले के कारण रद्द कर दिया गया था जो अब 23 दिसंबर को होना है । इसके अलावा रवि किशन खाड़ी देशों में से कुवैत , ओमान , बहरीन में भी बसे लाखो बिहार उत्तरप्रदेश के लोगो के समक्ष अपना जलवा पेश करेंगे । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी में सर्वाधिक फिल्मो में बतौर नायक अभिनय कर चुके रवि किशन हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी खासे व्यस्त हैं । यहीं वजह है कि उनकी लोकप्रियता हर भाषा के लोगो के बीच काफी है । यही नहीं वे छोटे परदे पर भी धमाकेदार रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं ।