बिहार के एक नाबालिग लड़की के साथ हाईप्रोफाईल सेक्स स्कैंडल में ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी के साथ अभिनेत्री पाखी हेगड़े का नाम जोड़े जाने पर पाखी हेगड़े ने कहा कि मेरा निखिल प्रियदर्शी से कोई संबन्ध नहीं हैं। अगर वह दोषी है तो कानून उसे कड़ी से कड़ी सजा दे। 50 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ हिन्दी, मराठी व पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने मीडिया में आ रही खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ’मीडिया मुझे बदनाम करने की कोशिश न करें, पहले सच्चाई जानें फिर खबर को प्रकाशित करें। मेरा नाम इस केश से जोड़कर मीडिया में उछाला जा रहा है, जिससे मैं बहुत आहत और आश्चर्य चकित हूँ। मेरा दूर दूर तक निखिल प्रियदर्शी और हाईप्रोफाईल सेक्स स्कैंडल से कोई संबन्ध नहीं है। अभी तक मेरे पास किसी पुलिस विभाग, सीबीआई टीम या किसी भी जाँच विभाग से कोई फोन या सूचना नहीं आई है। जब भी मुझसे कभी भी कोई भी जाँच विभाग से संपर्क किया जायेगा तो मैं पूरा सहयोग करुँगी।’ पाखी हेगड़े ने बताया कि ’पिछले साल मार्च 2016 से अब तक निखिल प्रियदर्शी से मेरा किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं है। पिछले एक साल पहले सी सी एल क्रिकेट मैच के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी, उसके बाद महिन्द्रा के इवेंट के लिए उनका कॉल आया था। मेरी सेन्हूर इंटरटेनमेंट इवेंट कंपनी से वे सारा इवेंट करवाना चाह रहे थे। उन दिनों जब भी मेरा पटना जाना होता था तो उनसे प्रोजेक्ट के सिलसिले में मीटिंग हो जाती थी। मगर पिछले एक साल से मेरी निखिल से न तो कोई बात हुई और ना ही कभी मुलाकात हुई। इसीलिए मैं मीडिया बंधुओं से गुजारिश करती हूँ कि बिना सच्चाई जाने मेरे बारे में कोई खबर ना छापें।’