रवि किशन के ट्वीट की मोदी ने किया री ट्वीट

0
149

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार का एक वीडियो अपील आज सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भी उसे ट्वीटर पर री ट्वीट कर दिया । उल्लेखनीय है की रवि किशन ने आज अपने फेसबुक अकाउंट और ट्वीटर अकाउंट से एक मिनट 27 सेकेण्ड का एक वीडियो अपलोड किया जिसमे उन्होंने एक दिया शहीदों के नाम जलाने की अपील की थी और साथ ही उन्होंने देश की सुरक्षा में लगे जवानो को दीपावली और छठ की बधाई भी दी थी । इस वीडियो के अपलोड होते ही व्यूअर की तादात और कॉमेंट में जय हिन्द कहने वालो की बाढ़ सी आ गयी । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को देखा और री ट्वीट कर दिया । रवि किशन ने बताया की आज देश में देशभक्ति का माहोल है और लोग इंडिया फर्स्ट की राह पर चल रहे हैं । उन्होंने लोगों से अपील भी की है की इस दीपावली में देसी मिटटी से बने दिए का ही इस्तेमाल करें ।