’सीमा सिंह’ का हॉट लुक हैट्रिक बांग्ला फिल्म ’वृत्तर बैरी’ में

0
613
चंचल, चुलबुली अदाकारा व नृत्यांगना आईटम क्वीन सीमा सिंह अपने हॉट अवतार में बांग्ला फिल्म वृत्तर बैरी ’वृत्तर बैरी’  में अब तक के सबसे हॉट लुक में अपनी आईटम डांस से सभी की साँसे तेज करने वाली हैं। उनका आकर्षक हॉट लुक अति मन मोहक है, जिसे सिनेप्रेमी खूब पसंद करेंगे। फिल्म वृत्तर बैरी के निर्माता रमेश चन्द सहगल हैं तथा निर्देशक नारायण चटर्जी हैं। मनमोहक गाने की कोरियोग्राफी डांस मास्टर महादेवन यादव ने किया है। यह सीमा सिंह की तीसरी बांग्ला फिल्म है। इसके पहले सीमा ने बांग्ला फिल्म लट्टू और जमाई बरन में अपने मनमोहक नृत्य से अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि सीमा सिंह ने हिन्दी और भोजपुरी सहित मराठी, बांग्ला, गुजराती, उड़िया, तमिल, तेलगु आदि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य व अदा का जलवा बिखेर चुकी है। और रुपहले परदे पर निरन्तर अलग – अलग भाषाओं की फिल्मों में अपने लाजवाब ठुमके से अपने चाहने वालों व प्रशंसकों का मनोरंजन करती हैं।