कई भोजपुरी फिल्मो में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी और कर रही अभिनेत्री गुंजन पन्त की शुरुवात अब हिंदी सिनेमा में भी हो चुकी है ! जी हाँ दरअसल गुंजन एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रही है जिसमे वो राजपाल यादव के साथ दिखाई देंगी ! फिल्म का नाम है ” अपरचित शक्ति ” जिसके लेखक और निर्देशक है सनी कपूर ! यू तो गुंजन पहले भी सनी कपूर के साथ सीरियल ‘चन्द्रमुखी’ और ‘जिंदगी एक सफर ‘ में काम कर चुकी है लेकिन राजपाल यादव के साथ वो पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी! अब जहाँ राजपाल यादव अपने कमेडी से दर्शको को हँसा हँसा के लोटपोट कर देते है वही गुंजन के अदाएं भी लोगो को दीवाना बना देती हैं ! अब देखना ये है की गुंजन की राजपाल यादव के साथ गूँज सिनेमाघरो में कब गूंजती हैं !