हाल ही में ११ किलो वजन कम करने के बाद हॉट फोटोशूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर अपने चाहनेवालो से काफी तारीफे बटोरने वाली संभावना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने आईटम नंबर से दर्शको के दिलो पर राज करती है! शादी के बंधन में बंधने के बाद फिर से अपने काम पर लौटी संभावना ने भोजपुरी फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ के आईटम सांग को हाल ही में यूपी के इटावा में शूट किया! माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग यूपी के इटावा में जोरो-शोरो से शुरू की गयी है! फिल्म के शूटिंग की शुरुवात आईटम सांग से की गयी जहा आईटम गर्ल संभावना सेठ द्वारा फिल्म का आईटम सांग शूट किया गया! अब ये तो सब को पता ही है की संभावना अपने ठुमको से लोगो के दिलो पर हमेशा की राज करती आयी है लेकिन इस गाने से उनका वापस भोजपुरी सिनेमा में वापसी को दर्शक कितना सराहते है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा !