“द आल न्यू टक्सन” की लॉन्चिंग सीमा सिंह के हाथों।

0
272

भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह के हाथों मिथिला हुंडई मोटर्स की ब्राण्ड “द आल न्यू टक्सन” की लांचिग की गई। साल में लगभग सात सौ इकाई बेचने वाले मिथिला हुंडई को कंपनी की तरफ से कई पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान मिल चुके हैं। इसके चेयरमैन निर्भय सिंह तथा निदेशक ओमप्रकाश सिंह हैं। प्रेरक नवल आर सिंह बिहार प्रदेश प्रवक्ता व मुंबई – बिहार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष हैं। हुंडई मोटर्स की नई कार टक्सन अब तक लॉन्च हुई सभी मोटर्स कार में अत्याधुनिक है। उच्च तकनिकी से निर्मित की गई “द आल न्यू टक्सन” अपनी गुणवत्ता की वजह से उपभोक्ताओं में मुख्य आकर्षक का केंद्र बनी हुई है।