भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने अभिनय की नवीनता के लिए मशहूर खलनायक राजू सिंह माही पहली बार परदे पर रोमांस करते नज़र आने वाले हैं । इंद्रा फिल्मस इंटरनेशनल की अगली फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा में वे अभिनेत्री संगीता तिवारी के साथ रोमांस करते दिखेंगे । कभी पुलिस अधिकारी , कभी सपेरा, कभी क्रूर अपराधी तो कभी आवारा लड़के की भूमिका करने वाले भोजपुरी के इस युवा खलनायक को निर्माता संजय सिंह राजपूत – सुनील मौर्या और निर्देशक शम्मी तिवारी ने इस फ़िल्म में अनोखे अंदाज़ में पेश करने का फैसला किया है । फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर ने इनकी भूमिका का अपनी लेखनी से दमदार बना दिया है । उल्लेखनीय है तू ही तो मेरी जान है राधा इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल की चौदहवी फ़िल्म है । फ़िल्म में ऋषभ कश्यप गोलू और माही खान की रोमांटिक जोड़ी है । राजू सिंह माही ने बताया की वे किसी इमेज में बंध कर काम करना पसंद नहीं करते और चाहते हैं की सोनू सूद की तरह हर तरह की भूमिका करूँ चाहे वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव । तू तो मेरी जान है राधा में वे ऋषभ कश्यप गोलू के बड़े भाई की भूमिका में जो राजसी ठाठ से रहते हैं । फ़िल्म में उनकी एंट्री भी दमदार है जिसका खुलासा वे जल्द ही करेंगे । इस फ़िल्म की खासियत है की हेलीकॉप्टर और कई महंगी गाडियो देखने को मिलेगी ।