हैदराबाद के रामोजी राव फिल्मसिटी में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय इंडिवूड फिल्म कार्निवल में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने भोजपुरी फ़िल्म जगत के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया । दक्षिण भारतीय फिल्मो में भी काफी लोकप्रिय रवि किशन को कार्निवल में काफी सम्मान मिला । दुनिया के 80 देशो से आये निर्माता निर्देशक और वितरकों के इस महाकुम्भ में रवि किशन हमेशा की तरफ अपने रंग में दिखे । फ़िल्म जगत के लीजेंड श्याम बेनेगल और अपर्णा सेन को उनके ही हाथो से सम्मान चिह्न दिया गया । रवि किशन ने बताया की यह पल उनके लिए अविस्मरणीय रहा क्योंकि दिग्गजो के साथ मंच शेयर करना और उनको सम्मान चिह्न प्रदान करना एक सपना जैसा था । उल्लेखनीय है की चार दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में रवि किशन को भी सम्मानित किया जाना है साथ ही दुनिया के 80 देशो के आये विभिन्न फ़िल्म जगत के प्रतिनिधियों के समक्ष भोजपुरी फ़िल्म जगत के विकास पर भी अपनी राय देंगे । बहरहाल , अंतर्राष्ट्रीय इंडीवुड फ़िल्म कार्निवाल में रवि किशन ने भोजपुरी फ़िल्म जगत का मान बढ़ाया है और उनकी मौजूदगी से दुनिया की हर फ़िल्म जगत के बीच भोजपुरी फ़िल्म जगत को भी भागीदारी मिली है ।