खेसारी लाल और स्वीटी छाबरा की ‘होगी प्यार की जीत ‘ 

0
363
14479621_1102502573131903_4923444065471415007_n

कई सुपरहिट फिल्मे दे चुके अभिनेता खेसारी लाल और अभिनेत्री स्वीटी छाबरा अब एक साथ फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ में एक साथ मिलकर हिट जोड़ी बनाने वाले है !होगी प्यार की जीत’ में खेसारी और स्वीटी पहली बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आनेवाले है ! यह फिल्म ७ अकटूबर को प्रदर्शित होने जा रही है ! फेथ इंकॉर्पोरेटिव मूवीज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और सभी गाने फिल्म के हर सीन्स के हिसाब से बनाये गए है! हर एक गाना काफी मजेदार और दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है! फिल्म के गानो में संगीत अविनाश झा घुँघुरु का दिया गया है और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने!