कई सुपरहिट फिल्मे दे चुके अभिनेता खेसारी लाल और अभिनेत्री स्वीटी छाबरा अब एक साथ फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ में एक साथ मिलकर हिट जोड़ी बनाने वाले है !होगी प्यार की जीत’ में खेसारी और स्वीटी पहली बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आनेवाले है ! यह फिल्म ७ अकटूबर को प्रदर्शित होने जा रही है ! फेथ इंकॉर्पोरेटिव मूवीज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और सभी गाने फिल्म के हर सीन्स के हिसाब से बनाये गए है! हर एक गाना काफी मजेदार और दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है! फिल्म के गानो में संगीत अविनाश झा घुँघुरु का दिया गया है और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने!