युवा दिलो के चेहेते अभिनेता अरविन्द अकेला और प्रियंका पंडित को ले के हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुवा जिसमे पता चला की दोनों ने पब्लिक के सामने शादी कर ली हैं ! दरअसल हुआ यू की एक शो के दौरान अभिनेता कल्लू बार बार प्रियंका पंडित को किश ( चुम्मा ) दे रहे थे और प्रियंका पंडित की ख़ुशी का तो कोई ठिकाना नहीं था ! ये किश का मामला किश तक ना रुक के वरमाला तक पहुच गया और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया ! मामला इतने पे भी नहीं रुका और कल्लू ने पिताजी ने दोनों को आशिर्वाद भी दिया ! तो आप लोग भी दीजिये मुबारखबाद अभिनेता कल्लू और प्रियंका पंडित को लेकिन साथ ही अब देखना ये है की दोनों विधि विधान से कब शादी करते हैं !