सनी सिंह की वायरस की शूटिंग पूरी जिसके निर्देशक है अंगद ओझा

0
309
Sunny Singh Action Avtaar In Virus

हाल ही में दो भाषाओ में बन रही फिल्म ” वायरस ” की शूटिंग पूरी की गई जिसके निर्देशक है अंगद ओझा ! एक्शन थ्रिलर हॉरर रोमांस से भरपूर में बहुत सी चीजे दर्शको को झकझोर कर रख देंगी ! वही भोजपुरी सिनेमा में भोजपुरिया सनी लियॉन के नाम से पॉपुलर सनी सिंह इस फिल्म में लीड अभिनेत्री के रूप में दिखाई देंगी जिनका तेवर देख कर लोग सोचने पे मजबूर हो जाएँगी की सनी सिंह ऐसा भी कर सकती ! जब सनी से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा की इस फिल्म की कहानी बहुत ही दमदार है और उनका किरदार बहुत अहम् है साथ ही उनको बहुत कुछ करने को भी मिल रहा है इस फिल्म में! बात की जाए सिनेमा की तो आये दिन नये नये सिनेमा सिनेमाघरों में आ रहा है फिर वो चाहे हिंदी हो साउथ की फिल्मे हो या फिर भोजपुरी ! किसी फिल्म को दर्शक प्यार देते है तो किसी फिल्म को नकार देते है ! लेकिन आज भी ऐसा ही देखा गया है की लोग कांसेप्ट को ही प्यार करते है और कुछ इसी तर्ज पर निर्देशक अंगद ओझा अपनी नई परिकल्पना वायरस लेके आ रहे है !
फिल्म में कलाकार के रूप में आशी तिवारी सनी सिंह कृष्णा यादव के साथ दीपक भाटिया , बालेश्वर सिंह , सीपी भट्ट, माया यादव , अंजनी मिश्रा , अनुपम मिश्रा, पंकज सिंह ,संजीव सिंह, राजेश सिंह ,अशोक राज , रोहित सिंह, शैलेन्द्र कुमार के साथ मोनिका रॉय और निशा दुबे भी अहम् किरदार में दिखाई देंगी ! फिल्म में गीत संगीत का कार्यभार संभाला है संतोष पूरी ने वही फिल्म के डांस मास्टर है प्रसून यादव ! फिल्म की पूरी टेक्निकल टीम दक्षिण की फिल्मो से ली गयी है जिनका संहयोग दक्षिण की कई हिट फिल्मो में रहा है !