अब चिंटू के साथ निधि झा की ट्रक ड्राइवर

0
899
rsz_new

बहुत ही कम समय में भोजपुरी सिनेप्रेमियों के बीच अपनी पहचान बना चुकी चुलबुली अदाकारा निधि झा का जलवा ग़दर और ज़िद्दी के बाद अब ट्रक ड्राईवर 2 में दिखेगा। ट्रक ड्राईवर 2 में निधि झा की प्रदीप आर पांडेय चिंटू के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी ! अब ये तो दर्शक ही बताएँगे की प्रदीप आर पाण्डेय चिंटू के साथ निधि झा की केमेस्ट्री उन्हें कितना पसंद आती हैं ! लेकिन निधि की बाकी फिल्मो में उनके अभिनय को देखते हुए ऐसा लगता है मानो ये फिल्म भी उनके फ़िल्मी करियर में चार चाँद लगाएगी !