500 से ज्यादा एल्बम 40 से ज्यादा फिल्मो के साथ ही हिंदी , पंजाबी , भोजपुरी , अवधी , खोरठा ,मैथली भाषाओ में गाना कोरिओग्राफ कर चुके डांस मास्टर प्रसून यादव प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस से संतोष मिश्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म ” काशी अमरनाथ ” के कुछ गाने कोरिओग्राफ कर रहे हैं ! हाल में में रवि किशन और निरहुआ का एक गाना कोरिग्राफ किया ! प्रसून यादव के टैलेंट को देख रवि किशन काफी प्रभावित हुए ! इससे पहले भी प्रसून लगभग भोजपुरी के सभी सितारों को नचा चुके हैं जिसमे पवन सिंह , खेसारी लाल , प्रदीप आर पांडेय, गोलू , राकेश मिश्रा आदि शामिल हैं ! प्रसून जल्द ही ग़दर २ के भी कुछ गाने कोरिओग्राफ करते हुए दिखाई देंगे जो इंदिरा फिल्म्स के बैनर तले बन रही हैं ! प्रसून का कहना है की संजय सिंह राजपूत ने सबसे पहले उनको मौका दिया था की वो अपना टैलेंट दिखा सके फिर तो प्रसून उस बैनर के साथ जुड़ ही गए! इस साल प्रसून के द्वारा कोरिओग्राफ किये हुए कई गाने भोजपुरी के दर्शको को कई फिल्मो में देखने को मिलेगा !