भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सितारे एक साथ जलवा दिखाते नजर आयेंगे। इसमें ब्राजीलियन सनसनी क्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह भी शामिल हैं और उनके साथ टीवी एक्ट्रेस सारा खान, एक्टर-मॉडल अजय चौधरी, शोभित रॉय, अमन वर्मा, पूनम झावड़, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, अवधेश मिश्रा, कॉमेडियन सुनील पॉल, एहसान कुरैशी और पांच अन्य मॉडल फिल्म ‘हल्फा मचाइके गइले’ के एक गाने की शूटिंग कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना के साथ आज फिल्मिस्तान स्टूडियो गोरे गांव में किया। ये जानकारी फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी। संजय ने बताया कि फिल्म ‘हल्फा मचाइके गइले’ के जरिये भोजपुरी सिनेमा के आकाशगंगा में कई सितारे नजर आयेंगे। दुनिया भर में अपना जलवा बिखेर चुकी ब्राजीलियन एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह ने आज फिल्म ‘हल्फा मचाइके गइले’ गाने में जमकर ठुमके लगाए, तो सारा खान समेत अन्य कई सुपर स्टार भी उनके साथ नजर आये। उन्होंने बताया कि पहले ही ‘हल्फा मचाइके गइले’ में हिंदी सिनेमा के डा़सिंग स्टार गोविंदा ने भी अपने अंदाज में संभावना सेठ के साथ ठुमके लगा चुके हैं। फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार कर रहे हैं। डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं और बैनर आर एन इवेंट और प्रोडक्शन फिल्म है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म से राघव नायर और शिप्रा गौर डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, रोजा उस्मानी, संभावना सेठ भी फिल्म की भूमिका में नजर आयेंगी। संजय ने कहा कि फिल्म में ब्रूना अब्दुल्लाह, गोविंदा समेत तमाम सुपर सटार की मौजूदगी ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की सरगर्मी तेज कर दी है। इसके अलावा ब्रूना अब्दुल्लाह के भोजपुरी स्क्रिन के लिए गाना शूट की चर्चा जोरों पर है। यह भोजपुरी सिनेमा के विस्तृत होते फलक का नतीजा है, जो इंटरनेशनल स्टार भोजपुरी सिनेमा में इंटरेस्ट ले रहे हैं। इससे भोजपुरी सिनेमा का और विकास होगा।